वैकल्पिक चिकित्सा में लार का स्तेमाल, कैसे बचाए अपने लार को, ज्योतिष और लार का सम्बन्ध, कैसे प्रयोग करे लार का बीमारियों को दूर करने के लिए, Saliva as alternative medicine, use of saliva in treatment.
Laar Ke Chamatkari Fayde aur Jyotish |
आइये अब जानते हैं हिंदी में लार के फायदे के बारे में –
लार सभी के मुंह में पाई जाती है , मनुष्य हो या जानवर सभी लार से परिचित है. इसका निर्माण सेलिवरी ग्लैंड के द्वारा होता है. लार के अन्दर उपचार करने की जादुई शक्ति पाई जाती है, जब हम इसके बारे में और जानेंगे तो हम जान पायेंगे की कैसे हम लार के द्वारा समस्याओं का समाधान कर सकते हैं |
लार एक दवा है जो की अपने आप हमारे मूंह में बनती रहती है. ये हमे प्रदान किया गया वरदान है. हमने जानवरों को अक्सर अपने घावों को चाटते हुए देखा होगा, वे चाटकर ही अपने घावों को ठीक कर लेते हैं. इससे ये साबित होता है की लार में उपचार की शक्ति होती है.
इस लेख में हम लार के बारे में और जानेंगे जिससे स्वस्थ रह सके.
आइये जानते हैं लार के बारे में :
- मानव लार ९८% जल से बना है शेष २% में इलेक्ट्रोलाइट, बलगम , जिवानुरोधी यौगिक और एंजाइम्स रहते हैं.
- भोजन के अच्छे पाचन के लिए लार बहुत आवश्यक होता है.
- लार भोजन को चबाने में और उन्हें निगलने में मदद करते हैं.
- ये मूंह में कीटाणुओं से भी लड़ता है और मूंह को स्वस्थ रखता है.
- लार दांतों को गिरने से भी बचाता है.
- ये हमारे मसुडो को भी स्वस्थ रखता है.
Watch Video here:
आइये अब जानते हैं लार के कुछ आसान उपाय :
- अगर पेट में कीड़े हो तो सुबह जल्दी उठ के बासी मूंह पानी पियें , इससे पेट के कीड़े मरते हैं और पेट साफ़ भी अच्छा होता है.
- अगर आपको अपच की समस्या है तो सलाइवा योग करे. इसका अर्थ है -ज्यादा से ज्यादा लार को अन्दर निगले दिनभर.
- अगर दाद हो गई हो तो सुबह उठके अपने लार को उसमे लगाए १ महीने लगातार और देखिये चमत्कारी परिणाम.
- जले का निशान अगर आपको परेशान कर रहा हो तो २ महीने तक अपने लार को लगाए वहाँ और देखिये असर.
- अगर शरीर में कही फंगल संक्रमण हो तो भी लार का उपयोग करके आप उससे छुटकारा पा सकते हैं.
- अगर गुप्तांगो के आस पास खुजली हो तो भी आप अपने लार को वह लगातार लगा के उससे निजात पा सकते हैं.
- सूखी आँखों के लिए ये चिकनाई का काम करता है, इसे काजल जैसा लगाना चाहिए.
- मुंहासो से मुक्ति के लिए भी आप इसका प्रयोग कर सकते हैं. सुबह उठके अपनी लार को लगाए मुंहासो पर.
अतः लार एक विशेष प्रकृतिक दवा है जो की हमारे शरीर में खुद ब खुद पैदा होता रहता है. अगर इसका स्तेमाल हम सही तरीके से करे तो इसमें कोई शक नहीं की निरोग काया को प्राप्त कर सकते हैं और कई समस्याओं से आसानी से मुक्त हो सकते हैं.
आइये जानते हैं की कैसे कोई अपने लार को नुक्सान पहुचा सकता है ?
कुछ गन्दी आदतों से लार को नुक्सान होता है और लम्बे समय में इससे कई रोग उत्पन्न होते हैं जैसे –
- धुम्रपान करने से लार को नुक्सान पहुँचता है.
- तम्बाखू खाने से लार गन्दा होता है और नुक्सान करता है.
- ज्यादा थूकने से भी लार ख़त्म होने लगती है और फायदा नहीं हो पाता है.
आइये अब जानते हैं की लार के साथ ज्योतिष का क्या सम्बन्ध है :
यदि कुंडली का पहला और दूसरा घर ख़राब ग्रहों से प्रभावित होता है तो जातक को मुंह में समस्याओं का सामना करना पड़ता है और वह स्वस्थ तरीके से लार का उपयोग करने में असमर्थ होता है, जातक अपनी गन्दी आदतों के कारण भी लार को नुकसान पंचुचाने लगता है जैसे तम्बाकू, शराब आदि का उपयोग करके लार को नुकसान पहुंचाता है।
कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें मुंह सूखने की समस्या होती है, इसका कारण है मुंह में लार का निर्माण न होना। इस मामले में जन्म चार्ट में पहले और दूसरे घर की जांच करना अच्छा होता है। इसके साथ बृहस्पति और शुक्र का अध्ययन भी बहुत महत्वपूर्ण है और फिर सही उपाय अपना कर हम स्वास्थ्य और सम्पन्नता प्राप्त कर सकते हैं ।
मानव लार का उपयोग बाहरी घावों के लिए एक प्राकृतिक मलहम के रूप में किया जा सकता है, चेहरे पर मुँहाससों या निशान के लिए एक शानदार इलाज है, गर्मियों के दौरान होने वाले फोड़े और सूखी आंखों के लिए भी बहुत लाभदायक है । यह सभी के लिए प्राकृतिक सौंदर्य वर्धक वरदान है भगवान द्वारा दिया गया । इसलिए कीमती लार को बचाएं और अपने आप को आसानी से और स्वाभाविक रूप से ठीक करें।
वैकल्पिक चिकित्सा में लार का स्तेमाल, कैसे बचाए अपने लार को, ज्योतिष और लार का सम्बन्ध, कैसे प्रयोग करे लार का बीमारियों को दूर करने के लिए, Saliva as alternative medicine, use of saliva in treatment.