गुरु का राशी परिवर्तन 5 अप्रैल 2021 को होगा, क्या असर होगा १२ राशियों पर, जानिए ज्योतिष समाधान |
गुरु ग्रह अपने शत्रु राशि से निकलके अपने सम राशि कुम्भ मे प्रवेश करेंगे 5 अप्रैल 2021, शाम को लगभग 6 बजे | ये गोचर काफी अच्छे बदलाव लेके आएगा क्यूंकि गुरु मकर राशि में नीच के थे जिससे बहुत ही ख़राब परिस्थितियां उत्पन्न कर रहे थे |
Guru Ka Kumbh Raashi Mai Pravesh Rashifal in hindi jyotish |
अब 5 अप्रैल से 15 सितम्बर 2021 तक गुरु कुम्भ में रहेंगे जिससे लोगो के जीवन में से तकलीफों को कम करेंगे |उसके बाद फिर से ये वक्री होने के कारण मकर राशि में प्रवेश करेंगे जिसका असर 20 नवम्बर तक रहेगा |
आइये जानते हैं की क्या असर होगा 12 राशी वालो के जीवन में :
Watch Video here:
गुरु के कुम्भ राशी में आने से मेष राशि वालो के जीवन में क्या परिवर्तन होगा वैदिक ज्योतिष अनुसार :
5 अप्रैल को गुरु, मेष राशि से धन भाव में प्रवेश करेंगे जिसके कारण आपके आय के स्त्रोत खुलेंगे, रुका धन प्राप्त होगा, जो लोग नौकरी की तलाश में हैं , उन्हें नौकरी की प्राप्ति होगी, जो लोग कुछ अपना खुद का व्यापार-व्यवसाय चालु करना चाहते हैं, कर पायेंगे |
अगर बहुत समय से कोई सौदा अटका पड़ा है तो अब वो होगा |
अकस्मात् धन लाभ के योग बनेंगे, शेयर मार्किट , सट्टा बाजार से कमाने के योग बनेंगे |
संतान की तरफ से कोई ख़ुशी प्राप्त होगी |
मेष राशि के लोग अगर किसी प्रेमी की तलाश में है तो उन्हें प्राप्त होगा और जो लोग पहले से ही प्रेम संबंधो में है उनका समय और अच्छा गुजरेगा |
अब मेष राशि वालो को कमर कास लेना चाहिए पूरे जोर शोर से काम करने के लिए, काम काज में व्यास्त्ता के कारण आप घर परिवार में कम समय दे पायेंगे |
तो देखा जाए तो मेष राशि वालो के जीवन में बहुत ही सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा गुरु के कुम्भ राशि में प्रवेश करने से |
गुरु के कुम्भ राशी में आने से वृषभ राशि वालो के जीवन में क्या परिवर्तन होगा वैदिक ज्योतिष अनुसार :
5 अप्रैल को गुरु, वृषभ राशि से दशम भाव में प्रवेश करेंगे जिसके कारण काम काज के क्षेत्र में आपका प्रदर्शन अच्छा होगा और आपको मान सम्मान मिलेगा |
वाहन और भूमि खरीदने के योग बढ़ेंगे और परिवार के साथ आप खूब अच्छा समय गुजार पायेंगे | आपकी मेहनत करने की क्षमता में खूब वृद्धि होगी, परक्रम भी बढेगा जिससे आप नए जोखिम लेके काम कर पायेंगे |
परन्तु अगर वृषभ राशि के लोग शेयर मार्किट, सट्टा बाजार से जुदा काम करते हैं तो आपको अब सावधानी बरतना होगी, जल्दी बाजी में कोई निर्णय ना ले अन्यथा पछताना पड़ सकता है |
वृषभ राशि के लोगो की रूचि धार्मिक कर्यो में भी बढ़ेगी |
अगर आप किसी से प्रेम करते हैं तो गलत फहमियो का दौर शुरू हो सकता है अतः व्यवहार करते समय सावधानी बरतें |
आपके जीवन में संपर्क बहुत बढ़ेंगे और अगर आप विवाह के लिए सोच रहे हैं तो उसके योग भी बनेंगे |
गुरु के कुम्भ राशी में आने से मिथुन राशि वालो के जीवन में क्या परिवर्तन होगा वैदिक ज्योतिष अनुसार :
5 अप्रैल को गुरु, मिथुन राशि से नवम भाव में प्रवेश करेंगे जिसके कारण भाग्य का साथ मिलेगा और आपके रुके काम पूरे होंगे | बहुत समय से अगर आप किसी विषय को लेके निर्णय लेने की कोशिश कर रहे हैं तो अब आप सही निर्णय ले पायेंगे |
जो लोग विवाह करना चाहते हैं, उन्हें अच्छा साथी मिलेगा और विवाहित लोगो का जीवन और अच्छा होगा |
मिथुन राशि के लोग अब तीर्थ यात्रा पर भी जा सकते हैं |
पैतृक संपत्ति प्राप्त हो सकती है या फिर पिता के आशीर्वाद से कोई बहुत बड़ा काम हो सकता है |
लव लाइफ की बात करें तो आप अपने प्रेमी के साथ यादगार पल बिता पायेंगे, और अगर आप किसी साथी की तलाश में है तो आपको अब प्राप्त होगा |
नौकरी वालो को तरक्की मिलने के योग बनेंगे और जो व्यापार में हैं , उन्हें भी अपने व्यापार को बढाने के बहुत अच्छे मौके मिलेंगे |
गुरु के कुम्भ राशी में आने से कर्क राशि वालो के जीवन में क्या परिवर्तन होगा वैदिक ज्योतिष अनुसार :
5 अप्रैल को गुरु, कर्क राशि से अष्टम भाव में प्रवेश करेंगे जिसके कारण अगर आप पुराने समय से किसी स्वास्थ्य समस्या से गुजर रहे हैं तो अब आपको लाभ होगा |
शोध कार्यो में आप ज्यादा सफल हो पायेंगे, आकस्मिक धन लाभ के योग बनेंगे | पिता के सहायता से आपके रुके कार्य होने के योग बनेंगे |
कर्क राशि के लोगो के जीवन में बहुत से परिवर्तन आकस्मिक रूप से होना शुरू होंगे अतः आपको अपने आपको तैयार रहना होगा |
आकस्मिक धन लाभ के योग भी अच्छे बने हैं |
परवार के साथ अच्छा समय बीतेगा और वाहन और भूमि लाभ के योग भी अच्छे हैं |
आकस्मिक रूप से प्रेम जीवन में भी बहुत बड़े परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं अतः आपको सब परिस्थिति के लिए तैयार रहना होगा |
गुरु के कुम्भ राशी में आने से सिंह राशि वालो के जीवन में क्या परिवर्तन होगा वैदिक ज्योतिष अनुसार :
5 अप्रैल को गुरु, सिंह राशि से सप्तम भाव में प्रवेश करेंगे जिसके कारण आपका संपर्क क्षेत्र खूब बढेगा | जो लोग विवाह करना चाहते हैं उनके विवाह के योग बनेंगे | विवाहित लोग अपने जीवन साथी के साथ खूब अच्छा समय व्यतीत कर पायेंगे |
दोस्तों, रिश्तेदारों या किसी के सहयोग से आपके रुके कार्य पूरे होंगे |
जो लोग व्यापार से जुड़े हैं उनको अपने व्यापार को बढाने के बहुत अच्छे मौके मिलेंगे |
प्रेम जीवन की बात करें तो आप अपने प्रेमी के साथ यादगार समय बिता पायेंगे |
अगर सिंह राशि के लोग किसी स्वास्थ्य समस्या से परेशां है लम्बे समय से तो अब आप बाहर आ पायेंगे |
परन्तु काम वासना बढ़ने से मन विचलित भी होगा अतः अच्छे लोगो के साथ रहें
गुरु के कुम्भ राशी में आने से कन्या राशि वालो के जीवन में क्या परिवर्तन होगा वैदिक ज्योतिष अनुसार :
5 अप्रैल को गुरु, कन्या राशि से छठे भाव में प्रवेश करेंगे जिसके कारण आपका बल बढेगा और शत्रु पराजित होंगे, रुका धन प्राप्त होगा | अगर किसी कोर्ट केस में फंसे हैं लम्बे समय से तो अब आप उससे निकल पायेंगे |
जो लोग ऋण ग्रस्त हैं, उन लोगो को को भी मौका मिलेगा की अपने ऋण से मुक्त हो सके |
अगर कन्या राशि के लोग किसी बिमारी से परेशां है लम्बे समय से तो अब आप बाहर आ पायेंगे |
जो लोग विवाह करना चाहते हैं, उन्हें अच्छे साथी की प्राप्ति होगी परन्तु प्रेमियों के बीच मन मुटाव बढ़ सकता है |
पिता के स्वास्थ्य को लेके चिंता बढ़ सकती है |
गुरु के कुम्भ राशी में आने से तुला राशि वालो के जीवन में क्या परिवर्तन होगा वैदिक ज्योतिष अनुसार :
5 अप्रैल को गुरु, तुला राशि से पांचवे भाव में प्रवेश करेंगे जिसके कारण जो लोग किसी प्रतियोगी परीक्षा की तईयारी में लगे हैं उनके लिए बहुत अच्छा योग बनेगा |
विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा समय होगा |
अगर तुला राशि के लोग किसी बिमारी से लम्बे समय से परेशां है तो अब निकल पायेंगे |
भूमि खरीदने के योग बनेंगे |
लव लाइफ की बात करें तो आपको अगर किसी प्रेमी की तलाश है तो आपको मिलेगा और जो लोग पहले से ही किसी से प्रेम करते हैं वे अच्छा समय साथ में गुजार पायेंगे |
अगर आप कर्जे से परेशां है तो अब बाहर आ पायेंगे , रुका धन प्राप्त होगा |
गुरु के कुम्भ राशी में आने से वृश्चिक राशि वालो के जीवन में क्या परिवर्तन होगा वैदिक ज्योतिष अनुसार :
5 अप्रैल को गुरु, वृश्चिक राशि से चौथे भाव में प्रवेश करेंगे जिसके कारण भूमि और वाहन लाभ के योग बनेंगे, माता के आशीर्वाद से रुके कार्य पूरे होंगे |
घरवालो के ऊपर बहुत खर्चा होगा |
भाई बहनों के सहयोग से आपके रुके कार्य पूरे होने के योग बनेंगे |
वृश्चिक राशि के लोग अगर प्रेमी की तलाश में है तो अब प्राप्त होगा परन्तु विवाहित लोगो को सावधानी रखना होगा, क्यूंकि जीवन साथी के स्वास्थ्य के कारण परेशां होना पड़ सकता है |
विद्यार्थियों के लिए समय बहुत अनुकूल होगा और अकस्मात् धन प्राप्ति के योग भी बनेंगे | आय के नए स्त्रोत खुलेंगे जिससे व्यस्तता भी बढ़ेगी |
गुरु के कुम्भ राशी में आने से धनु राशि वालो के जीवन में क्या परिवर्तन होगा वैदिक ज्योतिष अनुसार :
5 अप्रैल को गुरु, धनु राशि से तीसरे भाव में प्रवेश करेंगे जिसके कारण आपके यात्राओं के योग बनना शुरू होंगे, पराक्रम बढेगा जिससे आप अपने रुके कार्य पूरा कर पायेंगे |
भाई बहनों के साथ आपके सम्बन्ध सुधरेंगे और उनके सहयोग से भी बहुत से काम पूरे हो सकते हैं |
स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानिया कम होंगी जिससे मन में काम करने के प्रति उत्साह बढेगा |
परवार के साथ अच्छा समय बिता पायेंगे जिससे मन में ख़ुशी और उत्साह उत्पन्न होगा |
लव लाइफ और वैवाहिक जीवन की बात करें तो आपको समस्याओं से गुजरना होगा, जिससे मन व्यथित रहेगा , आपके लिए यही अच्छा होगा की किसी भी प्रकार के बहस से बचे और कोई ग़लतफ़हमी पैदा ना होने दे |
शेयर मार्किट और सट्टा बाजार से हो सके तो दूर रहें अन्यथा नुक्सान हो सकता है |
गुरु के कुम्भ राशी में आने से मकर राशि वालो के जीवन में क्या परिवर्तन होगा वैदिक ज्योतिष अनुसार :
5 अप्रैल को गुरु, मकर राशि से दूसरे भाव में प्रवेश करेंगे जिसके कारण व्यापार- व्यवसाय में लाभ बढ़ने के योग बनेंगे, परिवार में मंगल कार्य होने से खर्चा बढेगा साथ ही मनोरंजन भी खूब होगा |
आप अपने बोली का स्तेमाल करके समाज में अपना प्रभाव बना पायेंगे |
अकस्मात् धन लाभ और धन हानि, दोनों के योग बनेंगे अतः अगर आप शेयर मार्किट या सट्टा बाजार में काम करते है तो संभल के काम करे |
संतान और प्रेमी से मन मुटाव बढ़ सकता है जिससे मन अशांत रहेगा |
गुरु के कुम्भ राशी में आने से कुम्भ राशि वालो के जीवन में क्या परिवर्तन होगा वैदिक ज्योतिष अनुसार :
5 अप्रैल को गुरु, के कुम्भ राशि में प्रवेश करने से आत्म विश्वास बढेगा, निर्णय लेने की शक्ति बढ़ेगी, रुके कार्यो को आप पूरा कर पायेंगे |
आप अपने निर्णय से कुछ बड़ा हटके प्राप्त कर पायेंगे जिसके कारण आपको नाम और यश की प्राप्ति होगी |
स्वास्थ्य को लेके सावधान रहने की जरुरत है, रक्त चाप और तनाब से सम्बंधित रोग परेशां कर सकते हैं |
भूमि में निवेश करने के योग बनेंगे अतः अगर आप लम्बे समय से कोई जमीन खरीदना चाहते हैं तो अब आप खरीद पायेंगे |
प्रेम संबंधो में आपको परेशानी आ सकती है जिससे मन परेशां रह सकता है |
अपनी बोली का प्रयोग आप बेहतरीन रूप से कर पायेंगे जिससे आपको नाम और यश की प्राप्ति होगी |
गुरु के कुम्भ राशी में आने से मीन राशि वालो के जीवन में क्या परिवर्तन होगा वैदिक ज्योतिष अनुसार :
5 अप्रैल को गुरु, मीन राशि से बारहवें भाव में प्रवेश करेंगे जिसके कारण यात्राओं में धन अधिक खर्चा हो सकता है, विदेश यात्रा के योग भी बनेंगे |
भूमि और सोना में निवेश करने के योग बनेंगे जिससे आपको लाभ होगा |
अगर आप लम्बे समय से कर्जे से परेशां है तो अब आपको उससे भी मुक्त होने के योग बनेंगे |
पारिवारिक विवाद में फंसने के योग बनेंगे अतः ध्यान रखें |
काम काज को बढाने के लिए भी आप काफी खर्चा कर सकते हैं |
जीवन साथी का साथ मिलेगा जिससे मनोबल बढेगा |
धर्म के कार्यो में भी खर्चा अधिक हो सकता है, धार्मिक यात्राओं पर जाना पड़ सकता है |
तो इस प्रकार हमने देखा की 5 अप्रैल को जब गुरु कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे तो 12 राशि वालो के जीवन में क्या परिवर्तन आ सकता है |
अगर आप अपनी कुंडली दिख्वाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की आपके कुंडली के हिसाब से आपके जीवन में क्या बदलाव होंगे वैदिक ज्योतिष अनुसार तो संपर्क कर सकते हैं |
गुरु का राशी परिवर्तन 5 अप्रैल 2021 को होगा, Transit of jupiter in Aquarius predictions, क्या असर होगा १२ राशियों पर, जानिए ज्योतिष समाधान |