धन प्राप्ति के लिए हनुमान प्रयोग, लक्ष्मी प्राप्ति के घरेलू उपाय, dhan prapti parayog, धन प्राप्ति के लिए हनुमान जी का उपाय, पीपल प्रयोग से धन प्रयोग |
धन की जरुरत सभी को रहती है इसीलिए हर व्यक्ति धन प्राप्ति के लिए भरसक प्रयास करता रहता है |आज के इस लेख में हम जानेंगे की अगर काम काज नहीं मिल रहा हो, व्यापार नहीं चल रहा हो, जरुरत के हिसाब से धन लाभ नहीं हो रहा हो तो ऐसे में क्या करना चाहिए |
हम जानेंगे हनुमानजी का आसान प्रयोग जिसे अगर लगातार 22 मंगलवार किया जाए तो निश्चित ही जीवन में से दुःख दूर होते हैं, आर्थिक संकटों का नाश होता है, दरिद्रता समाप्त होती है |
Dhan prpati prayog |
कलयुग में हनुमानजी के सशरीर मौजूद होने के प्रमाण मिलते हैं, आज भी लोग अपनी भक्ति और साधना से उनके दर्शन करते हैं और अपने दुखो से पार पाते हैं | हनुमानजी बलशाली है, कृपालु है, अनेक विद्याओं के ज्ञाता है |
- जब कोई उपाय का काम ना कर रहा हो तो ऐसे में हनुमानजी की पूजा से लाभ होता है |
- जब किसी शत्रु या जलने वाले लोगो के कारण जीवन में आर्थिक परेशानी हो तो ऐसे में धन प्राप्ति के लिए हनुमान जी की पूजा कारगर होती है |
- जब कर्जा बढ़ता जा रहा हो तो ऐसे में धन प्राप्ति के लिए पीपल का प्रयोग काफी मदद करता है |
आइये जानते हैं किन बातो का ध्यान रखना चाहिए धन प्राप्ति के प्रयोग को करने के लिए :
- इस प्रयोग को सिर्फ मंगलवार और शनिवार को करना है |
- शुरुवात करने के लिए ऐसा मंगलवार चुने जब सर्वार्थ सिद्धि का योग हो या फिर नवरात्री के मंगलवार से शुरू करें |
- पूर्ण आस्था और विश्वास से धन प्राप्ति प्रयोग को करें, सफलता अवश्य मिलेगी |
- अगर 22 मंगलवार और शनिवार को इस धन प्राप्ति प्रयोग को किया जाए तो जीवन की बाधाएं समाप्त होती है , धनागमन के रास्ते खुलते हैं |
आइये जानते हैं कैसे करें धन लाभ हेतु परयोग:
- सबसे पहले एक ऐसा पीपल का पेड़ ढूंढे जो की पुराना हो |
- जब पीपल के पेड़ से पत्ते लेने जाते समय और पत्जाते तोड़ते समय इस मन्त्र का जप करे – “मम कार्य सिद्धिं कुरु कुरु स्वाहा “|
- पत्ते तोड़ने से पहले पीपल के पेड़ के निचे दीपक, धूप और कुछ भोग लगा के प्रार्थना करे मनोकामना पूरी करने के लिए |
- आपको 22 पीपल के पत्ते तोडना है और धो लेना है |
- फिर अष्टगंध या फिर केसर की स्याही से हर पत्ते पे “राम ” लिखना है |
- अब इन पत्तो की माला बना लेनी है और फिर हनुमानजी को अर्पित करना है |
- धन प्राप्ति के रास्ते खोलने के लिए प्रार्थना करना है |