शनि को खुश करने के सरल उपाय ज्योतिष अनुसार, how to please Saturn for healthy and wealthy life, शनि कृपा कैसे प्राप्त करें ?
सूर्य पुत्र शनि देव जो की मृत्यु के देवत यम के भाई भी है न्याय के लिए प्रसिद्द है इसी कारण जब शनि महा दशा , अन्तर्दशा में आते हैं तो जातक को सबसे ज्यादा बदलाव जीवन में नजर आते हैं | शनि के धैया और साडेसाती के दौरान भी जातक को बहुत ज्यादा उठापटक जीवन में नजर आते हैं |
Shani Ko Khush Karne Ke Saral Upaay |
शनि की कृपा से जहा जातक ऐश्वर्ययुक्त जीवन जी सकता है वही उनके क्रोध के कारण पूरी तरह बर्बाद भी हो सकता है इसी कारण शनि की दृष्टि से सभी को भय लगता है |
आइये जानते हैं शनि देव को खुश करने के कुछ आसान तरीके :
Watch Video here:
- अगर शनि के कारण जीवन में बहुत ज्यादा परेशानी बढ़ गई हो और कुछ सूझ ना रहा हो तो ऐसे में असहाय लोगो की सहायता करनी चाहिए, दिव्यांग लोगो की सहायता से, असहाय लोगो की मदद से शनि देव बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं और जीवन के बड़े बड़े कष्ट पलभर में दूर होने लगते हैं | आप भूखो को अन्नदान कर सकते हैं, दिव्यांग लोगो को उनके जरुरत के सामान ला के दे सकते हैं, वस्त्र दान कर सकते हैं, तेल का दान कर सकते हैं , चप्पल और जूते का दान कर सकते हैं |
- अगर शनि के कारण रोग और शोक जीवन में उथल पुथल मचा रहा हो तो ऐसे में शिव जी की पूजा के साथ शनि देव की पूजा करना चाहिए और जितना हो सके “ ॐ नमः शिवाय ” और “ॐ शनेश्वराय नमः ” मन्त्र का जप करना चाहिए | इससे शिव जी और शनि देव की कृपा प्राप्त होती है और परेशानियाँ कम होने लगती है |
- अगरकुंडली में शनि ख़राब हो तो भूलके भी किसी का अपमान ना करे विशेषकर जो आपके यहाँ पे नौकरी या काम करते हैं अन्यथा दुर्भाग्य जीवन में प्रवेश करने लगता है | अपने यहाँ काम करने वालो की जरूरतों का ध्यान रखे और शनि देव की कृपा आपके जीवन का भी कायाकल्प कर देगी |
- शनि देव की सवारी है कौवा तो अगर शनि देव की कृपा प्राप्त करनी है तो शनिवार के दिन विशेषकर जरुर उन्हें भोजन कराएं और अगर रोज उनके लिए अपने भोजन में से कौओ के लिए भोजन निकाले तो चमत्कारिक रूप से जीवन में परवर्तन महसूस करेंगे | कौओ को भोजन कराने के समय शनि देव के मन्त्र का जप करना ना भूले | इससे शनि देव के साथ ही पितरो की कृपा भी आप प्राप्त कर सकते है “
- एक और शक्तिशाली तरीका है की अगर आप धन खर्च कर सकते हो तो ऐसे में शनि की महाशांति पूजा आपको करवाते रहना चाहिए अगर कुंडली में शनि देव अच्छी स्थिति में ना हो, शनि की साड़े साती चल रही हो , शनि की धैया चल रही हो या फिर शनि देव महादशा, अन्तर्दशा में चल रही हो | इसके लिए आप ज्योतिष से संपर्क कर सकते हैं |
- जो लोग हनुमानजी की भक्ति करते हैं, उन्हें भी शनि पीड़ा बहुत कम होती है अतः अगर आप भयंकर संकट से गुजर रहे हो शनि के कारण तो ऐसे में हनुमान जी की पूजा कर सकते हैं, हनुमानजी को शनिवार को चोला चढ़ा सकते हैं, हनुमानजी 108 परिक्रमा कर सकते हैं और जीवन को संकतो से मुक्त करने के लिए प्रार्थना कर सकते हैं |
- अगर आप घर पर हवन कर सकते हैं तो रोज शनि देव के 108 मंत्रो से हवन करे और सामग्री में काला टिल स्तेमाल करे या फिर सरसों के तेल से भी कर सकते हैं |
तो अगर जीवन में शनि देव के कारण बिमारी परेशां कर रही हो, कर्जा बढ़ता जा रहा हो, पारिवारिक जीवन अस्त व्यस्त हो गया हो, काम काज नहीं मिल रहा हो तो शनि देव की कृपा प्राप्त करें और जीवन में होने वाले बदलाव को महसूस करें |
तो उम्मीद है इस लेख में आपको शनी को प्रसन्न करने के कुछ आसान तरीके प्राप्त हुए होंगे जिनका स्तेमाल करके आप अपने जीवन को बाधाओं से मुक्त कर पायेंगे |
अगर आप भी जीवन में परेशानी से गुजर रहे हैं तो ज्योतिष को कुंडली दिखा के जानिए कारण और समाधान |
- जानिए कौन सी पूजा आपके जीवन में से संकतो को हटा सकती है |
- कौन सा रत्न भाग्योदय करेगा |
- कब होगा विवाह
- संतान कब होगी
- प्रेम जीवन कैसा होगा |
शनि को खुश करने के सरल उपाय ज्योतिष अनुसार, how to please Saturn for healthy and wealthy life, शनि कृपा कैसे प्राप्त करें ?